बुधवार, 20 जनवरी 2021

सुदामा चरित पाठ आधारित कार्यपत्रक (WORKSHEET OF SUDAMA CHARIT ) CLASS 8

 प्रश्न १- सुदामा चरित कविता के रचनाकार कौन हैं ?
 प्रश्न २ -सुदामा चरित  नामक कविता में किन दो व्यक्तियों की मित्रता का वर्णन किया गया है ?
 प्रश्न ३ -कृष्ण के मित्र का नाम क्या था ?
 प्रश्न ४ -सुदामा के मित्र का नाम क्या था?
 प्रश्न ५ -द्वारपाल ने  कृष्ण को किस का संदेश सुनाया ?
 प्रश्न ६ -आश्चर्यचकित होकर द्वारिका की सुंदरता को कौन निहार रहा था ?
 प्रश्न ७ -एक दुर्बल ब्राह्मण किसका घर पूछ रहा था ?
 प्रश्न ८ -  जिसके कपड़े फटे थे पैरों में जूते नहीं थे वह दुर्बल ब्राह्मण कौन था ?
 प्रश्न ९ -श्री कृष्ण ने किसके पैर धोए ?
 प्रश्न १० - सुदामा के पैरों में क्या गड़ा हुआ था ?
 प्रश्न ११ -पैरों में फटी बिवाइयों   को देखकर कौन रोने लगा ?
 प्रश्न १२ -श्री कृष्ण ने अपने मित्र की दीन दशा को देखकर ऐसा क्यों कहा कि आप पहले क्यों नहीं आए इतने दिन कहाँ  थे ?
 प्रश्न १३ -कृष्ण ने सुदामा का पैर धोने के लिए कौन -सा बर्तन लिया था ?
 प्रश्न १४ -सुदामा का पैर धोते समय कृष्ण की क्या स्थिति हुई ?
 प्रश्न १५ -श्री कृष्ण के आँखों से आँसू  क्यों बह रहे थे ?
 प्रश्न १६ -कृष्ण के लिए उपहार सुदामा के हाथों किसने भेजा था ?
 प्रश्न १७ -सुदामा अपनी बगल में  क्या छुपा रहे थे ?
 प्रश्न १८ -चने किसने दिए थे? 
 प्रश्न १९ -सुदामा ने गुरुकुल में क्या अकेले- अकेले खा लिया था और अपने मित्र कृष्ण को नहीं दिया था ?
 प्रश्न २० -श्री कृष्ण ने कहा कि पिछली आदत आज भी नहीं गई  है तुम्हारी |  यहाँ  पर श्री कृष्ण सुदामा की कौन -सी पुरानी आदत की बात कर रहे हैं ?
 प्रश्न २१ -सुदामा की पत्नी ने उपहार में क्या भेजा था ?
 प्रश्न २२ - सुदामा को ठेलकर के कृष्ण के घर किसने भेजा था ?
 प्रश्न २३ -बिना किसी उपहार के प्राप्त किए; वापस जाते समय सुदामा अपने पत्नी के विषय में क्या सोचते हैं ?
 प्रश्न २४ -कृष्ण द्वारा कुछ भी धन सामग्री इत्यादि से  मदद न किए जाने पर सुदामा ने कृष्ण के बारे में क्या सोचा?
 प्रश्न २५ - जब सुदामा अपने गाँव पहुँचे  तब वह भ्रमित क्यों हो गए ?
 प्रश्न २६ -सुदामा जब अपने  गाँव पहुँचे तो उन्होंने क्या देखा ?
प्रश्न २७ -सुदामा ऐसा क्यों सोचने लगे कि कहीं मैं भूल कर के वापस द्वारिका तो नहीं आ गया ?
प्रश्न २८ -सुदामा जब अपने गाँव पहुँचे तब वह क्या ढूँढ़  रहे थे ?
प्रश्न २९ -अपने गाँव  में पहुँचने  के बाद  बहुत ढूँढ़ने के बाद भी सुदामा क्या नहीं खोज पाए ?
प्रश्न ३० -कृष्ण की कृपा से अब सुदामा को जब कहीं जाना हो तब कौन दरवाजे पर खड़ा रहता था ?
 प्रश्न ३१ -क्या कृष्ण से मिलने के बाद सुदामा की निर्धनता समाप्त हुई या नहीं?
 प्रश्न ३२ -क्या कृष्ण और सुदामा एक सच्चे दोस्त थे ? 
प्रश्न ३३ - कृष्ण और सुदामा की मित्रता के बारे में आप ने कविता पढ़ी |  इस विषय पर आपकी क्या राय है? 
प्रश्न ३४ -अपना विचार प्रस्तुत करें |- क्या मित्रता के संबंध में यह कविता हमें अच्छी प्रेरणा देती है या नहीं ?
 प्रश्न ३५ -हमारे जीवन के लिए इस कविता से कौन सी सीख  प्राप्त होती है ?
प्रश्न ३६ -इस कविता में अतिशयोक्ति अलंकार कहाँ  पर प्रयुक्त है ?
प्रश्न ३७ - अधिक समृद्ध होकर व्यक्ति अपने निर्धन माता-पिता भाई बंधुओं से नजर फिरने लग जाते हैं | ऐसे लोगों के लिए सुदामा चरित कैसी चुनौती खड़ी करता है ? 
प्रश्न ३८ - अनुमान कीजिए यदि आपका कोई अभिन्न मित्र आपसे बहुत वर्षों बाद मिलने आए तो आपको कैसा अनुभव होगा ?