क्रिया विशेषण
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
१-
अव्यय किसे कहते हैं ?
२-
अव्यय के कितने भेद हैं ? नाम भी लिखें |
३-
रीतिवाचक तथा परिमाण वाचक क्रिया विशेषण में उदाहरण सहित अंतर स्पष्ट
करें |
४-
निम्नलिखित पंक्तियों में कहली जगह पर क्रिया विशेषण भरिए ?
क- वह ------------------ जाएगा |
ख- माँ -----------------आ रही होंगी |
ग- चोर ---------------- ले जाते थे |
घ- जशोदा ने हरी को पालने में-----------------------
झुलाया |
५-
निम्नलिखित क्रिया विशेषण से दो- दो वाक्य लिखें |
क- काल वाचक
ख- स्थान वाचक
ग- परिमाण वाचक
घ- रीतिवाचक
६-
निम्नलिखित क्रिया विशेषण की पहचान करें व भेद का नाम भी लिखें |
क- संजय ज्यादा पढ़ता है |
ख- बच्चा दिन भर रोता है |
ग- सुन्दरता चारों ओर फैली है |
घ- वह धीरे-धीरे मुस्कराने लगा |