वर्णमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रश्न १- वर्ण
किसे कहते हैं ?
प्रश्न २- वर्णों को
कितने भागों में विभाजित किया गया है? वे कौन-कौन हैं?
प्रश्न ३- स्वर और
व्यंजन में क्या अंतर है?
प्रश्न ४- स्वरों को
कितने भागों में बाँटा गया है ? उनकी परिभाषा लिखें |
प्रश्न ५- व्यंजनों को
कितने भागों में बाँटा गया है ? उनकी परिभाषा लिखें |
प्रश्न ६- अनुस्वार,
अनुनासिक, नुक्ता और आगत ध्वनियों में क्या अंतर हैं ?
प्रश्न ७- हिंदी
वर्णमाला में कितने स्वर और व्यंजन हैं ?
प्रश्न ८- पंचमाक्षर
और वर्ग किसे कहते हैं ?
प्रश्न ९- हलन्त का
क्या उपयोग है ?
प्रश्न १०- मात्रा
और स्वर में क्या अंतर है?
प्रश्न ११- अगर मात्रा
पद्धति न होती तो हम कैसे लिखते?
प्रश्न १२- निम्नलिखित
वाक्यों को अंग्रेजी भाषा की तरह मात्रा पद्धति का
प्रयोग न करके मतलब केवल स्वरों का प्रयोग करके लिखें-
क- भक्ति जीवन की आवश्यकता है |
ख- हिंदी भारत की अघोषित राष्ट्रभाषा है |