शनिवार, 12 सितंबर 2015

Worksheet of alankar



                             अलंकार
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

प्रश्न १- अलंकार किसे कहते हैं ?
प्रश्न २- अलंकार को कितने भागों में बाँटा गया है ? वे कौन-कौन हैं?
प्रश्न ३- शब्दालंकार और अर्थालंकार में क्या अंतर है?
प्रश्न ४- शब्दालंकार को कितने भागों में बाँटा गया है ?
प्रश्न ५- अर्थालंकार को कितने भागों में बाँटा गया है ?
प्रश्न ६- निम्नलिखित वाक्यों को पढ़कर उसमें आने वाले अलंकार के भेद का नाम लिखें |
     क- युग - युग प्रतिदिन - प्रतिपल पग - पग
        हिंदी का पथ आलोकित कर ||
     ख- जितने तुम तारे उतने नहीं गगन में तारे |
     ग- मंगन को देखि पट देत बार- बार हैं |
घ- पीपर पात सरिस मन डोला |
     ड.- मैं तो राम रतन धन पायो |
     च- मनो हवा के झोंक से सोता हुआ मुर्दा जगा |
     छ- इतना रोया था मैं उस दिन , ताल तलैया - सब भर डाले |