संज्ञा
======================================================
किसी व्यक्ति, स्थान, वस्तु
आदि के नाम तथा गुण, धर्म, स्वभाव का बोध कराने वाले
शब्द संज्ञा कहलाते हैं। जैसे- सूरत, कौशल,पंखा आदि।
संज्ञा के तीन भेद हैं-
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा
2. जातिवाचक संज्ञा
3. भाववाचक संज्ञा
संज्ञा के तीन भेद हैं-
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा
2. जातिवाचक संज्ञा
3. भाववाचक संज्ञा
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा
जिस संज्ञा
शब्द से किसी विशेष, व्यक्ति,
प्राणी, वस्तु
अथवा स्थान का बोध हो
उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। किसी
एक का संकेत करे | जैसे-
लालकिला, हिमालय आदि।
2. जातिवाचक संज्ञा
जिस संज्ञा
शब्द से उसकी संपूर्ण जाति का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे-मनुष्य,
नदी, नगर, पर्वत, पशु, पक्षी, लड़का, कुत्ता, गाय, घोड़ा, भैंस, बकरी, नारी, गाँव
आदि।
3. भाववाचक संज्ञा
जिस संज्ञा
शब्द से पदार्थों की अवस्था,
गुण-दोष, धर्म
आदि का बोध हो उसे
भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे-बुढ़ापा, मिठास, बचपन, मोटापा, चढ़ाई, थकावट आदि।
जातिवाचक संज्ञाओं से भाववाचक संज्ञा
बनाना
पुरुष पुरुषत्व
प्रभु प्रभुता
प्रभु प्रभुता
सर्वनाम से भाववाचक संज्ञा
बनाना
अपना अपनापन
अहं अहंकार
विशेषण से भाववाचक संज्ञा बनाना
मीठा मिठास
चतुर चातुर्य, चतुराई
क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
चतुर चातुर्य, चतुराई
क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
खेलना खेल
थकना थकावट
थकना थकावट
अभ्यास कार्य
१-संज्ञा किसे कहते हैं ?
२-संज्ञा के कितने भेद हैं ? नाम भी
लिखें |
३-निम्नलिखत शब्दों से भाववाचक संज्ञा
बनाएँ |
बच्चा, लिखना, हँसना,पढ़ना, चढ़ना, कमाना, उतरना,
उड़ना
४-निम्नलिखत वाक्यों
में संज्ञा शब्दों पहचानें तथा उसके भेद का नाम भी लिखें |
क- काशी विश्व का प्राचीनतम
शहर है|
ख- बचपना ठीक नहीं है |
ग- भारतीय सेना की ताकत सभी
जानते हैं |
घ- बुढ़ापा अहंकार को तोड़ देता
है|
ड- गाय पवित्र पशु है |
५- अपने आसपास दिखाई पड़ने वाले किन्हीं दस संज्ञा शब्दों के नाम लिखें
|