शुक्रवार, 14 अगस्त 2015

Worksheet of samvad lekhan




संवाद लेखन 
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
दो- तीन या अधिक लोगों की आपसी बातचीत को ज्यों का त्यों लिखना संवाद लेखन कहा जाता है |
संवाद लेखन करते समय निम्नलिखित बिन्दुओं पर ध्यान दें -

 १- संवाद का वाक्य छोटा और सरल होना चाहिए |
 २- देश,काल एवं व्यक्ति के अनुसार संवाद में  शब्दों का प्रयोग होना चाहिए |
 ३- विषय व वाक्यों में क्रम बद्धता होनी चाहिए |
 ४- आकर्षक एवं मुहावरों से युक्त भाषा का प्रयोग होना चाहिए |
 ५- भाषा का प्रयोग चरित्र के अनुसार होना चाहिए |

अभ्यास कार्य -
१- ताज महल की सैर को लेकर दो मित्रों के बीच संवाद लिखें |
२- फ्लैट खरीदने हेतु बिल्डर और ग्राहक के बीच होने वाला संवाद लिखें |
३- आई पैड में गेम रखने पर आई पैड इंचार्ज और छात्र में होने वाला संवाद लिखें |
४- सेठानी और काम वाली बाई के बीच होने वाला संवाद लिखें |