सोमवार, 31 अगस्त 2015

Anek shabdo ke liye ak shabd


                     अनेक शब्दों के लिए एक शब्द 
---------------------------------------------------------------------------------


१- अनेक शब्दों के लिए एक शब्द चुनकर वाक्यों को पुनः लिखें |

अच्छे आचरण वाला व्यक्ति अपना मतलब निकालने वाला नहीं होता है | वह ऐसी बात

ही बोलता है जिसका कोई अर्थ होता है | वह दूसरे के काम में हाथ नहीं डालता है| 

उसके दरवाजे पर यदि कोई महान आत्मा वाला व्यक्ति आ जाए तो उपकार को मानाने 

वाला हो जाता है |

२- एक शब्द के स्थान पर अनेक शब्दों को लिखकर वाक्यों को पुनः लिखें |


महापुरुषों का जीवन वर्णनातीत और अनुकरणीय होता है | वे प्रत्यक्ष या परोक्ष किसी का

भी परोपकार ही करते हैं | वे ईर्ष्यालु व कटुभाषी नहीं होते हैं | त्रिलोकीनाथ भी उनकी 

रक्षा करते हैं |