कार्यपत्रक -१
प्रश्न -१ पानी की कहानी पाठ के लेखक कौन हैं ?
प्रश्न -२ लेखक के हाथ पर बूँद कहाँ से आई ?
प्रश्न - ३ लेखक को सुनो- सुनो की आवाज कौन लगा रहा था?
प्रश्न - ४ पाठ में किसके- किसके मध्य वार्तालाप हुई है ?
प्रश्न - ५ जब बूँद जमीन के अंदर घूम रही थी तो उसको किसने पकड़ लिया ?
प्रश्न - ६ कौन बूँदों को खा जाते हैं या उनका सब कुछ छीन कर उन्हें बाहर निकाल देते हैं ?
प्रश्न - ७ क्रोध और घृणा से किसका शरीर काँप उठा तथा क्यों ?
प्रश्न -८ पानी की बूँद पेड़ के अंदर कितने दिनों तक रही ?
प्रश्न - ९ पेड़ के अंदर पानी की बूँद की मुलाकात किससे हुई ?
प्रश्न -१० पेड़ों के पत्तों के नन्हें-नन्हें छेदों से कौन जान बचाकर भागा ?
प्रश्न - ११ बूँदों को उड़ने की शक्ति कौन देते हैं ?
प्रश्न -१२ पेड़ बूँदों से क्या छीनकर उन्हें बाहर निकाल देते हैं ?
प्रश्न -१३ पानी की बूँद रक्षा पाने के लिए किसके हाथों पर कूद पड़ी ?
प्रश्न - १४ पानी की बूँद लेखक से कितनी देर के लिए रक्षा चाहती थी ?
प्रश्न - १५ पानी की बूँद के पुरखे कौन थे ?
प्रश्न - १६ पानी के बूँद के पुरखे कहाँ रहते थे ?
प्रश्न - १७ सूर्य कई टुकड़ों में कैसे विभक्त हो गया ?
प्रश्न - १८ पृथ्वी का निर्माण कैसे हुआ ?
प्रश्न - १९ पानी का निर्माण कैसे हुआ ?
प्रश्न - २० भाप के रूप में घूमने के बाद बूँद को कौन-सा स्वरूप मिला ?
प्रश्न - २१ किसके जीवन में सौ -दो सौ साल दाल में नमक के समान था ?
कार्यपत्रक -२
प्रश्न -१ पानी की बूँद जब बर्फ बनी और उसके बाद बर्फ से वह समुद्र में कैसे मिल गई ?
प्रश्न -२ गर्म धारा से भेंट होने के बाद बर्फ का क्या हुआ ?
प्रश्न -३ पानी की बूँद का जी समुद्र में क्यों चकराने लगा?
प्रश्न -४ पानी की बूँद ने समुद्र के अंदर जाते समय कैसे जीवो के दर्शन किए ?
प्रश्न -५ पानी की बूँद ने समुद्र के अंदर जाते समय क्या -क्या देखा ? वर्णन कीजिए |
प्रश्न -६ समुद्र की गहराई में सूर्य की किरणें पहुँचती है या नहीं ?
प्रश्न -७ लालटेन के समान दिखाई पड़ने वाला जीव कहा था ?
प्रश्न -८ समुद्र के अंदर लालटेन जैसा दिखने वाले जीव को किसने देखा ?
प्रश्न -९ क्या समुद्र के नीचे जंगल पेड़ तथा पहाड़ियाँ भी होती हैं ?
प्रश्न -१० समुद्र में स्थित पहाड़ियों की गुफाओं में कैसे जीव रहते हैं ?
प्रश्न -११ ऊपर आना असंभव जानकर पानी के बूँद ने कहाँ जाना उचित समझा ?
प्रश्न -१२ पृथ्वी के अंदर विस्फोट होने के बाद क्या हुआ ?
प्रश्न -१३ अगुआ के शरीर का नाश कैसे हुआ ?
प्रश्न -१४ विस्फोट वाली जगह अर्थात ज्वालामुखी से क्या निकल रहा था ?
प्रश्न -१५ ज्वालामुखी के विस्फोट से बाहर निकलने के बाद पानी की बूँद कहाँ गई ?
प्रश्न -१६ किस के प्रहार से पत्थर भी खंड- खंड हो जाते हैं ?
प्रश्न -१७ रेत का निर्माण कैसे होता है ?
प्रश्न -१८ काला धुआँ कहाँ उड़ रहा था ?
प्रश्न -१९ पेड़ों को खोखला कर के कौन गिरा देता है ?
प्रश्न -२० नल के टूटे हुए भाग से पानी की बूँद कहाँ पहुँची ?
प्रश्न -२१ सूर्य के निकलने पर क्या सच में बूँद उड़ गई या नहीं और क्यों ?
प्रश्न -२२ पानी की कहानी पाठ को पढ़कर आपके मन में क्या विचार उठते हैं ?