अकबरी लोटा
REVISION WORKSHEET NO : 01
प्रश्न 1- अकबरी लोटा पाठ के लेखक कौन हैं ?
प्रश्न 2- झाऊलाल कहाँ रहते थे ?
प्रश्न 3- झाऊलाल को दुकानों से कितना किराया मिलता था ?
प्रश्न 4-ढाई सौ रुपए की माँग किसने की थी ?
प्रश्न -5 झाऊलाल की पत्नी ने झाऊलाल से अपने भाई के बारे में क्या कहा ?
प्रश्न 6-झाऊलाल ने अपने पत्नी से पैसे देने के विषय में क्या कहा ?
प्रश्न 7- झाऊलाल ने अपनी पत्नी को पैसे देने के लिए कितने दिन
का समय माँगा ?
प्रश्न 8- झाऊलाल ने पैसे वाली विपदा किससे सुनाई ?
प्रश्न 9- बिलवासी कौन थे ?
प्रश्न 10- पैसे न मिलने पर पत्नी क्या करेगी ?
प्रश्न 11- लाला झाऊलाल कहाँ टहल रहे थे ?
प्रश्न 12- लाला झाऊलाल के लिए पानी लेकर कौन आया ?
प्रश्न 13- झाऊलाल की पत्नी किस बर्तन में पानी लेकर आई थी
?
प्रश्न 14- पानी वाला लोटा झाऊलाल को क्यों पसंद नहीं था ?
प्रश्न 15- लाला झाऊलाल ने किस डर से न चाहते हुए भी पत्नी से पानी ले लिया ?
प्रश्न 16- अगर झाऊलाल पत्नी से कुछ बोल देते तब क्या होता ?
प्रश्न 17- बुजुर्गों ने पानी पीने से संबंधित बहुत सारे नियम बनाए
मगर कौन- सा नियम नहीं बनाया था ?
प्रश्न 18- जब झाऊलाल पानी पी रहे थे तब क्या हुआ था ?
प्रश्न 19- लोटा कहाँ गिरा था ?
प्रश्न 20- कौन- सी शक्ति लोटे पर लग गई थी ?
प्रश्न 21- हल्ला कहाँ पर उठा ?
अकबरी लोटा
REVISION WORKSHEET NO : 02
प्रश्न 1- आँगन में क्या घुस आई थी ?
प्रश्न 2- भीड़ का प्रधान पात्र कौन था ?
प्रश्न 3- नखशिख से कौन भीगा हुआ था ?
प्रश्न 4-अंग्रेज अपना पैर पकड़कर क्यों चिल्ला रहा था ?
प्रश्न 5- लाला झाऊलाल ने दो और दो जोड़कर क्या समझा होगा
?
प्रश्न 6-सांगोपांग स्नान किसने किया था ?
प्रश्न 7- जब अंग्रेज ने मुँह खुला का खुला छोड़ दिया
तब लाला झाऊलाल को क्या समझ में आया ?
प्रश्न 8-भीड़ को चीरते हुए आँगन में कौन आया ?
प्रश्न 9 - पंडित बिलवासी जी ने घर में पहुँचते ही सबसे
पहले क्या किया ?
प्रश्न 10- अंग्रेज को कुर्सी पर किसने बैठाया ?
प्रश्न 11- लाला झाऊलाल बिलवासी को आँखों से ही क्यों खा जाना चाह रहे
थे ?
प्रश्न 12-पुलिस में रिपोर्ट देने से पहले बिलवासी जी
क्या खरीदना चाहते थे ?
प्रश्न 13- बिलवासी जी ने शुरुआत में लोटे का कितना दाम लगाया ?
प्रश्न 14 - उस ऐतिहासिक लोटे का नाम बताइए;
जिसके लिए संसार भर के म्यूजियम परेशान थे ?
प्रश्न 15 - हुमायूँ की जान किसने बचाई थी ?
प्रश्न 16- अकबर ने एक ब्राह्मण को 10 सोने के लोटे क्यों दिए थे ?
प्रश्न 17- सम्राट अकबर को क्या बहुत प्यारा था ?
प्रश्न 18- कोलकाता के म्यूजियम में किस का प्लास्टर का
मॉडल रखा हुआ है ?
प्रश्न 19 - किसकी आँखें कौड़ी से बढ़कर पकौड़ी बन गई ?
प्रश्न 20-क्या अंग्रेज को भी ऐतिहासिक चीजों के संग्रह
करने का शौक था ?
प्रश्न 21- अंग्रेज ने कितने रुपए देकर लोटा खरीदा ?
अकबरी लोटा
REVISION WORKSHEET NO : 03
प्रश्न 1- बिलवासी जी ने लोटे की अंतिम कीमत कितनी लगाई थी ?
प्रश्न 2-अंग्रेज का पड़ोसी कौन था ?
प्रश्न 3 - मेजर डगलस कौन थे ?
प्रश्न 4 - जहाँगीरी अंडा किसने खरीदा था ?
प्रश्न 5 -एक मुसलमान सज्जन ने क्या बेचा था ?
प्रश्न 6 - जहाँगीर बड़े जतन से बिल्हौर की हाँडी में क्या रखता था ?
प्रश्न 7 - अकबरी लोटा जहाँगीरी अंडे से कितना पुराना था ?
प्रश्न 8 - अंडे का बाप कौन लगता था ? पाठ के आधार पर बताएँ |
प्रश्न 9-लाला झाऊलाल की दाढ़ी के एक-एक बाल क्यों प्रसन्न हो गए थे ?
प्रश्न 10 - बिलवासी जी ने ढाई सौ की व्यवस्था कहाँ से की थी ?
प्रश्न 11- लाला झाऊलाल को 2 घंटे तक अपने मित्र बिलवासी से क्यों मिलना था ?
प्रश्न 12- लाला झाऊलाल सहेज कर क्या रखने लगे ?
प्रश्न 13- देर रात तक नींद किसको नहीं आ रही थी ?
प्रश्न 14- बिलवासी जी ने 1:00 बजे रात उठकर क्या किया ?
प्रश्न 15-बिलवासी जी ने ढाई सौ रुपए पत्नी के संदूक में
चोरी छुपे क्यों रखें ?
प्रश्न 16 -इस भेद को मेरे सिवाय मेरा ईश्वर ही जानता है|
आप
उसी से पूछ लीजिए मैं नहीं बताऊँगा |
बिलवासी जी ने यह बात किससे और क्यों कहीं ? लिखिए |
प्रश्न 17- अकबरी लोटा और जहाँगीरी अंडे की जो कहानी इस पाठ में दी गई है|
आपके विचार से यह काल्पनिक है ? अथवा वास्तविक है ?
प्रश्न 18- यदि अंग्रेज लोटा न खरीदता तो क्या होता ?
प्रश्न 19- यदि अंग्रेज पुलिस को बुला लेता तो क्या होता ?
प्रश्न 20- जब बिलवासी जी अपनी पत्नी के गले से चाबी निकाल
रहे थे
तभी उनकी पत्नी जग जाती तो क्या होता ?
प्रश्न 21-बिलवासी जी ने जिस तरीके से पैसे की व्यवस्था
की थी ;
क्या यह तरीका सही
था या गलत तथा क्यों ?