गुरुवार, 10 सितंबर 2020

Worksheet of यह सबसे कठिन समय नहीं

 

                                   यह सबसे कठिन समय नहीं 

१-क्या यह सबसे कठिन समय है ?

२-चिड़िया की चोंच में क्या दबा हुआ है ?

३-उड़ने की तैयारी में कौन है ?

४-गिरती हुई पत्ती को कौन थामता है ?

५-भीड़ कहाँ पर है ?

६- गंतव्य तक कौन पहुँचाता है ?

७-बूढ़ी नानी क्या सुनाती हैं ?

८- कथा का आखरी हिस्सा कौन सुनाता है ?

९- बूढ़ी नानी किसको कहानी सुनाती हैं ?

१०-अंतरिक्ष के पार की दुनिया से खबर लेकर कौन आएगी ?

११-यह सबसे कठिन समय नहीं है इस पाठ की कवयित्री कौन है ?

१२-चिड़िया की चोंच में तिनका किस बात का प्रतीक है ?

१३-रेलगाड़ी के उदाहरण के माध्यम से कवयित्री क्या कहना चाहती हैं ?

१४-इस कविता से हमें क्या सीख मिलती है ?

१५-इस कविता को पढ़कर आपके मन में सकारात्मक सोच उत्पन्न होती है या नकारात्मक ?