प्रश्न 1 निम्नलिखित समस्त पदों का समास विग्रह करें और भेद का नाम भी लिखिए।
पीतांबर प्रतिदिन
सुबह शाम गुल्ली डंडा
देशभक्ति घुड़सवार
विचार मग्न असंभव
लाभ हानि हरि कीर्तन
बेसहारा महात्मा
बंधन मुक्त नमक मिर्च
अनपढ़ दुख दर्द
देवलोक हथकड़ी
पंकज दूरात्मा
घर-घर चक्रधर
संसार सागर लंबोदर
यथा नियम वचनामृत
माल गोदाम धर्मवीर
गुणहीन अनहोनी
देश-विदेश नरसिंह
जीवनसाथी स्वरचित
अपठित सत्याग्रह
असफल दीनानाथ
हवन सामग्री
प्रश्न 2- दिए गए समास विग्रहों से समस्त पद बनाइए तथा समास का नाम भी लिखिए।
पाठ के लिए शाला
पद से च्युत
ध्यान से मग्न
भूख से मरा
देश निकाला
उद्योगपति
आनंद में मगन
माल के लिए गोदाम
गायों के लिए शाला
आज्ञा के अनुसार
राजनीति का ज्ञाता
रोग से मुक्त
जेब के लिए घड़ी
प्रेम से आतुर
जन्म से अंधा
गिरी में प्रवेश
पर्ण की बनी कुटी
बैल की गाड़ी
विद्या से हिन
ना सफल
भला है जो मानस
नीला है कंठ जिसका
पृथ्वी और आकाश
पाँच आबों का समूह
लाल है जो छड़ी
चार पैरों का समाहार
सुख को प्राप्त
जो पढ़ा-लिखा न हो
आशा रूपी लता
विद्या रूपी धन
काली है जो मिर्च
वेद और पुराण
रोग से मुक्त
मन से गढ़ा हुआ
कष्ट से साध्य
क्रोध रूपी अग्नि
पाँच तत्वों का समाहार
तीन रंग वाला
भारत भारती
राह के लिए खर्च