प्रश्न 1- बड़ी भाई साहब का स्वभाव कैसा था ?
प्रश्न 2- छोटी वह बड़े भाई में पढ़ाई के स्तर में
कितने दर्जे का अंतर था ?
प्रश्न 3- लेखक का मन पढ़ाई में न लगकर किन
कार्यों को करने में लगता था और
लेखक को देखते ही भाई साहब को
क्रोध क्यों आ जाता था ?
प्रश्न 4- लेखक के द्वारा टाइम टेबल बना लेने
पर भी उस पर अमल क्यों नहीं हो
पाया ?
प्रश्न 5- लेखक स्वयं को किस बंधन में जकड़ा
पाता है और क्यों ?
प्रश्न 6- शैतान का क्या हाल हुआ और क्यों ?
प्रश्न 7- बड़े भाई ने छोटे भाई की सफलता पर
क्या टिप्पणी की ?
प्रश्न 8- लेखक ने भाई साहब की सहनशीलता
का क्या अनुचित लाभ उठाया ?
प्रश्न 9- अपने माता पिता के उदाहरण द्वारा बड़े
भाई साहब क्या स्पष्ट करना चाहते थे ?
प्रश्न 10 बड़े भाई साहब अंग्रेजी के बारे में क्या
नसीहत देते रहते थे?
प्रश्न 11- बड़े भाई साहब छोटे भाई की सफलता
को बेकार सिद्ध करने के लिए कौन
- कौन से तर्क देते हैं ?
प्रश्न 12- बड़े भाई साहब का पतंग पकड़कर
भागना क्या सिद्ध करता है ?
प्रश्न 13- बड़े भाई साहब नामक कहानी से
आपको क्या प्रेरणा मिलती है ?
प्रश्न 14- वह स्वभाव से अध्ययनशील थी इसमें
क्या व्यंग है ?
प्रश्न 15- आधुनिक शिक्षा पद्धति पर यह पाठ
कौन सा व्यंग्य करता है ?
प्रश्न 16- प्रस्तुत पाठ में बड़े भाई और छोटे
भाई दोनों में से किसका चरित्र
आपको अच्छा लगा और क्यों ?
प्रश्न 17- पाठ का सारांश अपने
शब्दों में लिखिए |