हरिहर काका
१-निम्नलिखित
प्रश्नों के उत्तर लिखें|
क ) प्रस्तुत
पाठ के लेखक कौन हैं ?
ख) लेखक
ने समाज और धर्म की किन कमजोरियों पर प्रहार किया है ?
ग ) लेखक
और हरिहर काका के परस्पर संबंधों का वर्णन करें |
घ ) प्रस्तुत
पाठ के आधार पर ठाकुरबारी का वर्णन अपने शब्दों में करें ?
च ) हरिहर
काका की पारिवारिक स्थिति का वर्णन करें ?
छ ) हरिहर
काका का जीवन मुसीबत बन चूका था| क्यों ?
ज) महंत
और काका के घरवालों के बीच झगड़े का क्या कारण था ?
झ) जमीन
हाथ से जाते देख घरवालों ने काका के साथ कैसे व्यवहार किए ?
ट) हरिहर
काका का चरित्र चित्रण कहानी के आधार पर करें |
ठ)
वर्तमान समाज में स्वार्थ - लोलुपता किस प्रकार हमारे समाज को विकृत कर रही है ?
पाठ
के आधार पर बताइए |
ड)
प्रस्तुत पाठ में पारिवारिक और धार्मिक पाखंड की झलक मिलती है | क्या आप इस कथन
से सहमत हैं ?
ढ) गाँव के
नेताजी ने हरिहर काका की जमीन के लिए क्या प्रस्ताव दिया ?