दिये जल उठे
१-निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर
लिखें |
क) दिये जल उठे पाठ के लेखक कौन हैं ?
ख) वल्लभभाई पटेल की गिरफ्तारी पर लोगों ने
क्या प्रतिक्रिया की ?
ग) आजादी की लड़ाई को ढुलमुल चरित्र से नहीं
सुदृढ़ता के सहारे जीता जा
सकता है | इस आलोक में गांधीजी की चरित्रिक दृढता पर प्रकाश डालिए ?
सकता है | इस आलोक में गांधीजी की चरित्रिक दृढता पर प्रकाश डालिए ?
घ ) सरदार पटेल ने भी अपने कार्य से दिखा दिया कि आजादी संघर्ष
, जन- आंदोलन और त्याग से मिलती है l-प्रमाणित कीजिए ?
, जन- आंदोलन और त्याग से मिलती है l-प्रमाणित कीजिए ?
च ) दिये जल उठे पाठ का सारांश अपने शब्दों में लिखें
?
छ ) दिये जल उठे पाठ से हमें क्या सन्देश मिलता है ?
ज) देशवासी देशहित मे अपनी जान तब झोंकते
हैं ,
जब उन्हें बलिदानी
और सच्चे
नेताओं का नेतृत्व मिल जाए l ' दिये जल उठे ' पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए?
झ) कवि ने शरारती बच्चों और पक्षियों
के चित्र क्यों प्रस्तुत किए हैं ?
ट) भारत पर किसके शासन की बात इस
कविता में की गई है ?
ठ) पटेल ने अपना अपराध किस अदालत में स्वीकार किया था ?
ड) जज ने पटेल पर कितने रुपयों का
जुर्माना लगाया था ?
ढ) जज ने पटेल को कितने महीने जेल की सजा सुनाई थी ?
त) गांधी और पटेल की संक्षिप्त भेंट कहाँ पर हुई थी ?
थ) अखिल भरतीय कांग्रेश कमेटी की बैठक कब होने वाली थी ?
द) बुढ़िया ने गाँधी के माथे पर तिलक क्यों लगाया और क्या लेकर वापस
आने को कहा ?
ध) किस नदी के तट पर अँधेरे में भी मेला जैसा लगा हुआ था ?
न) गाँधी को नदी पार कराने की जिमेदारी किसकी थी ?
प) लोग निषादराज किसे कह रहे
थे ?
फ) लोग नदी के तट पर क्या
लेकर खड़े थे | वे किसका इंतजार कर
रहे थे ?