कीचड़ का
काव्य
१-निम्नलिखित
प्रश्नों के उत्तर लिखें|
क ) लेखक ने पूर्व और उत्तर दिशाओं के बारे में क्या कहा है ?
ख) कीचड़
का सौन्दर्य कहाँ - कहाँ देखने को मिलता है ?
ग ) नदियों
के किनारे वाले कीचड़ का वर्णन करें |
घ ) मदमस्त
पाड़े के युद्ध का वर्णन करें ?
च ) यदि
कीचड़ सच में देखना हो तो कहाँ जाना चाहिए ?
छ ) क्या
भान हो जाने पर व्यक्ति कीचड़ का तिरस्कार नहीं करेगा ?
ज) कवि
लोग कीचड़ का वर्णन न करने का क्या कारण बताते हैं ?