1- उपसर्ग किसे कहते हैं ?
( उपसर्ग ) ( उपसर्ग से निर्मित तीन शब्द )
1. अति
2. आ
3. परि
4. नि
5. उप
2- हिन्दी के उपसर्ग
( उपसर्ग ) ( उपसर्ग से निर्मित तीन शब्द )
1. अ
2. अन
3. भर
4. दु
5. उन
3- अरबी - फारसी के उपसर्ग
( उपसर्ग ) (अर्थ ) ( नवीनशब्द )
1. अल अलमस्त
2. बद हीनता
3. कम अल्प
4. ब अनुसार
5. हम साथ
( उपसर्ग ) ( उपसर्ग से निर्मित तीन शब्द )
1. हाफ
2. सब
3. चीफ
4. जनरल
5. हैड
5- उपसर्ग की भाँति प्रयुक्त होने वाले अन्य अव्यय
1. का / कु -
2. चिर -
3. सह -
4. अ / अन -
5. अन्तर -