उत्पत्ति
के आधार पर शब्द
-------------------------------------------------------------------------------------
प्रश्न-१ तत्सम और तद्भव शब्दों में क्या अंतर है ?
प्रश्न-२ निम्नलिखित विदेशी शब्दों के सामने उनकी भाषा का नाम लिखें :
--------- कॉलेज, पैंसिल, रेडियो, टेलीविजन, डॉक्टर, लैटरबक्स, पैन,
--------- अनार,चश्मा, जमींदार, दुकान, दरबार, नमक, नमूना,
--------- औलाद, अमीर, कत्ल, कलम, कानून, खत, फकीर, रिश्वत,
--------- कैंची, चाकू, तोप, बारूद, लाश, दारोगा, बहादुर
--------- अचार, आलपीन, कारतूस, गमला, चाबी, तिजोरी, तौलिया,
--------- पुलिस, कार्टून, इंजीनियर, कर्फ्यू, बिगुल
--------- तूफान, लीची, चाय, पटाखा
--------- टेलीफोन, टेलीग्राफ, ऐटम, डेल्टा
--------- रिक्शा
प्रश्न-३ निम्नलिखित शब्दों के सामने तद्भव शब्द लिखें :
क्षेत्र
रात्रि
सूर्य
ग्राम
कर्ण
स्वर्ण
प्रश्न-४ निम्नलिखित शब्दों
के सामने तत्सम शब्द लिखें :
मोर
नाक
पिला
भीख
हाथ
दही
प्रश्न-५ संकर शब्द बनाएँ:
फल + दार =
टिकट + घर =
नुकसान + दायक =