1. कर्म कारक व संप्रदान कारक का अंतर स्पष्ट करो ।
2. सभी कारकों की परिभाषा उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।
3. कारक बताइए-
(क) पीड़ितों को दान दो।
(ख) हमारा गाँव दूर है
(ग) अत्याचारी से डरो।
(घ) पेड़ पर चढ़ जाओ ।
(क) पीड़ितों को दान दो।
(ख) हमारा गाँव दूर है
(ग) अत्याचारी से डरो।
(घ) पेड़ पर चढ़ जाओ ।
(ङ) वह बल्ले से खेल रहा था।
4. करण कारक व अपादान कारक का अंतर स्पष्ट करो।
5. निम्नलिखित वाक्यों में उचित परसर्ग लगाकर वाक्यों को सार्थक बनाइए :
(क) राम--------- कल सुबह बुलाया है।
(ख) वह प्यास--------------व्याकुल है।
(ग) सैनिक शत्रु--------------लड़ते हैं।
(घ) लता ------------रोटी खाई।
(ङ) शिक्षक--------------पाठ पढ़ाया।
6. निम्नलिखित में करण कारक और अपादान कारक बताइए :
(क) छात्राएँ कक्षा से बाहर आ गई।
(ख) अध्यापक ने चाॉक से बोर्ड पर लिखा।
(ग) श्रीकृष्ण ने सुदर्शन चक्र से शिशुपाल का वध किया।
(घ) नदियाँ पर्वतों से निकलती हैं।
7. वाक्य में 'से' विभक्ति का प्रयोग करण कारक के रूप में करके पाँच वाक्य लिखिए।
8. निम्न वाक्यों में रिक्त स्थानों पर उपयुक्त कारक चिह्न लगाइए।
(क) वह आई.ए.एस.परीक्षा देने-------------- इलाहाबाद गया।
(ख) एक युवती कार-------------बड़ी दक्षता से नीचे उतारा ।
(ग) अधरों----------------विजय का उल्लास था ।
(व) चिड़िया अब तक घर----------------हिस्सा बन चुकी है।
9. कर्ता और कर्म कारक में परसर्ग कब लगते हैं और कब नहीं ? स्पष्ट करो।