सूचना लेखन
सूचना
लेखन - कम शब्दों में औपचारिक शैली में लिखी गई संक्षिप्त जानकारी होती है|
किसी
विशेष सूचना को सार्वजनिक करना सूचना लेखन कहलाता है |
सूचना लेखन के प्रमुख बिंदु -
संस्था का नाम
सूचना जारी करने का दिनांक
स्पष्ट शीर्षक
आकर्षक नारा
सूचना लेखन के उद्देश्य
सरल वाक्यों में विषय लेखन
1- आप जी० डी० गोयनका इंटरनेशनल स्कूल, वेसू सूरत में हिंदी
साहित्य समिति के सचिव हैं |
आपके विद्यालय में आयोजित दोहा गायन प्रतियोगिता के
लिए विद्यार्थियों को आमंत्रित करते
हुए एक सूचना पत्र लिखें |
जी० डी० गोयनका इंटरनेशनल स्कूल, वेसू, सूरत
सूचना
26 जुलाई 20 (वर्तमान वर्ष)
दोहा गायन प्रतियोगिता के लिए सूचना
सूचना
26 जुलाई 20 (वर्तमान वर्ष)
दोहा गायन प्रतियोगिता के लिए सूचना
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि अन्तः
विद्यालयी दोहा गायन प्रतियोगिता
विद्यालय के सभागार में आयोजित है | इस
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों के
नाम आमंत्रित हैं|
दिनांक - 30 जुलाई
20 - -
समय - प्रातः 10 बजे
स्थान - विद्यालय सभागार
विषय - दोहा
गायन
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी अपना नाम 30
जुलाई 20 - -तक हिंदी साहित्य
समिति के सचिव को दें |
हरीओम दूबे
सचिव
हिंदी साहित्य समिति
PPT/ VIDEO EXPLANATION ON SUCHANA LEKHAN-