अकबरी लोटा
प्रश्न 1- काशी के ठठेरी बाजार में कौन रहता था?
प्रश्न 2 - किराए के रूप में झाऊलाल को कितने
रुपए हर महीने मिलते थे ?
प्रश्न 3 -झाऊलाल से किसने ढाई सौ रुपए की
मांग की ?
प्रश्न 4- लाला झाऊलाल ने रोब के साथ खड़े
होते हुए अपनी पत्नी से क्या वादा किया ?
प्रश्न 5- रुपए ना मिलने पर लाला की क्या हालत होती ?
प्रश्न 6-लाला झाऊलाल के दोस्त का नाम क्या
था ?
प्रश्न 7- लोटे की गढ़न कैसी थी ?
प्रश्न 8- लाला ने किस डर से पानी पी लिया ?
प्रश्न 9 - बुजुर्गों ने कौन सा नियम नहीं बनाया ?
प्रश्न 10- लोटा गिरने में किस आकर्षण शक्ति ने
मदद की ?
प्रश्न 11- न्यूटन कौन थे ?
प्रश्न 12- आँगन में खड़ा हुआ अंग्रेज कैसा दिख
रहा था ?
प्रश्न 13- अंग्रेज ने अपना मुँख खुला का खुला
क्यों छोड़ दिया ?
प्रश्न 14- आँगन में आते ही बिलवासी जी ने
सबसे पहले क्या काम किया ?
प्रश्न 15- लाला की आँखों में अगर खाने की
शक्ति होती तो वह क्या कर देते ?
प्रश्न 16- बिलवासी जी ने लोटे के बारे में कौन
सी कहानी गढी ?
प्रश्न 17- अंग्रेज की आँख कौड़ी से बढ़कर
पकौड़ी क्यों हो गई ?
प्रश्न 18- जिस समय अंग्रेज को चोट लगी उस
समय वह क्या कर रहा था ?
प्रश्न 1९- लोटे का कितना मूल्य अंग्रेज द्वारा
प्रदान किया गया ?
प्रश्न 20- जहाँगिरी अंडा किसने खरीदा था ?
प्रश्न 21- जहाँगिरी अंडे की क्या कहानी है ?
प्रश्न 22- बिलवासी जी ने ऐसा क्यों कहा कि
आपका लोटा अंडे का बाप है ।
प्रश्न 23 - यदि संदूक में पैसे रखते समय
बिलवासी जी की पत्नी जग जाती तो
क्या होता ?