शनिवार, 12 सितंबर 2015

Worksheet of kriya




                            क्रिया
---------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रश्न १- क्रिया किसे कहते हैं ?
प्रश्न २- क्रिया को कितने आधार पर विभाजित किया गया है? वे कौन-कौन हैं?
प्रश्न ३- सकर्मक और अकर्मक क्रिया में क्या अंतर है?
प्रश्न ४- संरचना के आधार पर क्रिया को कितने भागों में बाँटा गया है ?
प्रश्न ५- निम्नलिखित वाक्यों में क्रिया पदों को रेखांकित करें तथा कर्म के आधार पर
       उनका भेद लिखें |
     क- रमेश कल सूरत जाएगा |
     ख- राधा प्रेम से नाचने लगी |
     ग- सरोज जोर से रोने लगी |
घ- पापा मिठाई लेकर आए हैं |
प्रश्न ६- निम्नलिखित वाक्यों में क्रिया पदों को रेखांकित करें तथा संरचना के आधार पर
       उनका भेद लिखें |
     क- बबिता पढाई कर रही है |
     ख- उमंग को बतियाना बहुत अच्छा लगता है |
     ग- भारती बच्चों को पढ़ाती है |
घ- जया खाना खाकर चली गई |